हरी मिर्च का ठेचा बनाने की विधि | How to make Green Chilli Thecha | हिरव्या मिरचीची झणझणीत ठेचा

Authentic Thecha recipe
Spread the love

जो लोग तीखा खाना पसंद करते हैं उनके लिए आज की मेरी रेसिपी है हरी मिर्च का ठेचा (Green Chilli Thecha )जिसे मराठी में हिरव्या मिरचीची झणझणीत ठेचा !! ओर मेने इस हरी मिर्च के ठेचे में लहुसन, भूनी मूंगफली दाना, कच्चा आम भी डाला है जिससे हरी मिर्च का ठेचा बहुत चटपटा और तीखा बना है| हरी मिर्च का ठेचा महाराष्ट्रियन खाने की एक फेमस डिश है इसके बिना खाना अधूरा सा लगता है | तो चलिए देखते हैं कि किस तरह मैंने हरी मिर्च का ठेचा बनाया है |

Authentic Thecha recipe

हरी मिर्च का ठेचा बनाने की सामग्री – green chilli thecha ingredients

हरी मिर्च- 7-8
कच्चा आम – 1
लहुसन की कलियाँ – 8-10
भूना मूँगफली दाना- 2 Tsp
जीरा – 1 Tsp
तेल – 1/2 Tsp
नमक – 1 Tsp

Kolhapuri thecha recipe,

हरी मिर्च का ठेचा बनाने की विधि | How to make green chilli thecha –

हरी मिर्च का ठेचा बनाने बनाने के लिए हरी मिर्च को तवे पर भून लेंगे, हरी मिर्च हल्की हल्की भुनने लगी है अब इसमें आधा चम्मच तेल डालकर हरी मिर्च को भून लेंगे जब तक हरी मिर्च में चतके ना आ जाएँ | साथ हरी मिर्च के साथ जीरा भी डाल देंगे | जीरा भी हरी मिर्च के साथ भून जाएगा |

Mirchi cha thecha

हरी मिर्च अच्छे से भून गयी है अब गैस बंद कर देंगे ओर लहसुन की कलियाँ भी डाल देंगे | लहसुन को ज्यादा नहीं भूनते हैं इसलिए गैस बंद करके मैंने डाला है | अब एक कुण्डी डंडा ले लेंगे इसमें भूनी हुई हरी मिर्च, लहुसन की कलियाँ , जीरा , कच्चे आम के टुकड़े , मूंगफली दाना और नमक डालकर कूट लेंगे |

Authentic hari mirchi thecha recipe

आपके पास कुण्डी डंडा नहीं है तो आप मिक्सर ग्राइंडर में भी ठेचा बना सकते हैं बस एक दम पेस्ट न बनाएं मिक्सर ग्राइंडर को रोक रोक कर पीसें |

Easy hari mirchi thecha recipe

तो आप देख सकते हैं हरी मिर्च का ठेचा अच्छे से कूट गया है सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो गयी है बहुत अच्छी खुशबू आ रही है तो हरी मिर्च का ठेचा खाने के लिए तैयार है इसे आप रोटी सब्जी , दाल चावल और भाकरी , जवार की रोटी , पराठे के साथ खा सकते हैं |

Best Thecha recipe

हरी मिर्च का ठेचा बनाकर आप पांच से छह दिन के लिए बाहर रख सकते हैं ये खराब नहीं होता है अगर फ्रिज में रख देंगे तो दो हफ्ते तक आप इसे खा सकते हैं |

 

Thecha chutney,
Thecha recipe with peanuts,
Thecha recipe ingredients,
Thecha Recipe ,
Easy Thecha recipe,
Thecha recipe ,
Authentic Thecha recipe,
Best Thecha recipe,
Best hari mirchi thecha recipe,
Easy hari mirchi thecha recipe,
Hari mirchi thecha recipe ,
Hari mirchi thecha recipe ,
Authentic hari mirchi thecha recipe,
Mirchi cha thecha ,
Kolhapuri thecha recipe,
Authentic Thecha recipe,