चिमनी को कैसे साफ करें | चिपचिपी चिमनी को घर पर साफ करने का आसान तरीका | Tips To Clean Chimney Filters At Home

Chimney Cleaning
Spread the love

आज का मेरा यह वीडियो किचेन चिमनी के फिल्टर को साफ करने के लिए है | चिमनी के फिल्टर में बहुत जल्दी से गंदगी, तेल, ग्रीस जमा हो जाती हैं जिससे ये अपना काम ठीक से नही कर पाती है इसीलिए इसको साफ करना बहुत ही जरूरी होता है।

तो यह देखिये मैंने किचेन चिमनी के फिल्टर एक बड़ी प्लॉस्टिक की बाल्टी में निकाल लिए हैं ओर आप देख सकते की कितने गंदे दिख रहे हैं |

चिमनी को कैसे साफ करें

किचेन चिमनी के फिल्टर की साफ करने के लिए मैंने ड्रेन क्लीनर पाउडर लिया है इसे मैं चिमनी के फिल्टर पर दोनों तरफ से छिड़क दूंगी ओर इसे पांच से दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देंगे |

Tips To Clean Chimney Filters At Home

पांच से दस मिनट हो गए हैं तो अब चिमनी के फिल्टर पर हम उबला हुआ पानी डालेंगे आप देख सकते हैं कि जैसा गर्म पानी डाल रहे हैं तो चिमनी के फिल्टर गंदगी छूटने लगी है आप बाल्टी में पानी का रंग देख सकते हैं कितना मैला सा दिख रहा है |

Chimney Cleaning

तो अब एक ब्रश लेंगे उससे चिमनी फिल्टर को साफ करेंगे आप वीडियो में देख सकते हैं कि फ़िल्टर से ऑइल ग्रीस कितनी आसानी से छूट रही है चिमनी फिल्टर बिलकुल नए से दिखने लगे हैं |

चिमनी को कैसे साफ करें

थोड़ा थोड़ा मैं गर्म पानी भी डाल रही हूँ ओर ब्रश से साफ़ भी कर रही हूँ तो आप देख सकते हैं कितनी आसानी से चिमनी फिल्टर साफ हो गए हैं बिलकुल नए जैसे लग रहे हैं | साथ ही चिमनी फिल्टर की ऑइल स्टोरेज कंटेनर भी कितने अच्छे से साफ़ हो गया है |

किचन में लगी चिमनी की सफाई

तो मैं आशा करती हूँ आपको चिमनी फिल्टर साफ करने का मेरा यह वीडियो पसंद आएगा |