How to Make Arbi Leaves Snacks Recipe – अरबी के पत्तों की नाश्ता रेसिपी – Colocasia Leaf Snacks Recipe – Arbi Leaves Nashta Recipe Video

Colocasia Leaf Snacks Recipe
Spread the love

आज मैंने अरबी के पत्तों की एक स्नैक्स रेसिपी बनाई है, अक्सर हम सभी अरबी के रोल्स तो बनाते हैं जिसे पात्रा, पत्रोड़े, आलू वडी कहते हैं लेकिन इस रेसिपी बनाने के लिए काफी टाइम लग जाता है तो अगर आप मेरे आसान तरीके से अरबी के पत्तों की स्नैक्स रेसिपी बनाओगे तो खाने का मजा आ जायेगा |

अरबी के पत्तों की स्नैक्स रेसिपी बनाने की सामग्री

अरबी के पत्ते – 8-10
हल्दी – 1 Tsp
धनिया पाउडर – 2 Tbsp
चिल्ली फ्लैक्स – 1 Tsp
अदरक लहुसन हरी मिर्च का पेस्ट – 1 Tbsp
हींग – 1/4 Tsp
नमक – 1 Tsp
तेल – 2 Tsp
निम्बू का रस – 2 Tsp
बेसन – 1 Cup

अरबी के पत्तों की स्नैक्स रेसिपी बनाने की विधिArbi Leaves Nashta

अरबी के पत्तों को अच्छे से धोकर साफ कर कैंची की सहायता से बारीक़ बारीक़ काट लेंगे | अब इसमें मसाले मिक्स करेंगे तो हल्दी पाउडर , धनिया पाउडर , चिली फ्लैक्स, अदरक लहुसन हरी मिर्च का पेस्ट, हींग, नमक , तेल और निम्बू का रस डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर देंगे |Colocasia leaves snack

तो मसाले अच्छे से मिक्स कर दिए हैं अब इसमें थोड़ा थोड़ा बेसन मिला लेंगे ओर अच्छे से मिक्स करते जायेंगे | थोड़ा थोड़ा पानी भी छिड़क लेंगे ताकि एक गाढ़ा सा मिश्रण बने |Colocasia leaves snack

तो थोड़ा थोड़ा पानी छिड़क कर मैंने एक गाढ़ा सा मिश्रण तैयार कर लिया है अब इसे स्टीम देंगे तो एक बर्तन ले लिया है इसे तेल से ग्रीस कर दिया था तो अब इसमें मिश्रण रख देंगे ओर अच्छे सभी तरफ फैला देंगे |

arbi patta recipe

मिश्रण को स्टीम देने के लिए प्रेशर कुकर में पानी रख दिया गर्म करने के लिए अब इसमें मिश्रण का बर्तन रख देंगे , ढक्कन ढांक देंगे ताकि बर्तन के अंदर पानी ना जाये | प्रेशर कुकर का ढक्क्न भी लगा देंगे ओर फूल आंच पर चार से पांच सिटी लगा लेंगे ओर फिर चार से पांच मिनट धीमी आंच पर पका लेंगे |

arbi patta recipe in hindi

अरबी के पत्तों का मिश्रण अच्छे से पक गया है अब इसे हल्का सा ठंडा होने देंगे ओर फिर छोटे चौकोर पीस में काट लेंगे |

arbi patta recipe in hindi

अरबी के पत्तों के नाश्ते को अब एक पैन में फ्राई करेंगे आप चाहे तो डीप फ्राई भी कर सकते हैं | तो एक पैन में दो चम्मच तेल डाल दिया है अब इसमें अरबी के मिश्रण के टुकड़े रख देंगे ओर दोनों तरफ से पलट पलट कर भून लेंगे |

arbi ke patte recipe hindi

तो अरबी के पत्तों का नाश्ता बन कर तैयार है खाने के लिए इसे आप टोमेटो सॉस , हरी चटनी या फिर चाय के साथ खा सकते हैं |arbi leaf recipe

अरबी के पत्तों से बनी ये रेसिपी एक बार खा लिया तो बाजार की समोसा पकोड़ी खाना भूल जायेंगे | अगर इस नये तरीके से बनाएंगे अरबी के पत्तों का नाश्ता, ना गले में खराश होगी ना होगी झंझट​ Arbi Patta | अरबी के पत्ते के पकौड़ें और अरबी के पत्तों की सब्जी एक बार बनाएँगें तो बार बार बना कर खाएँगे | अरबी के पत्तों और बेसन का सिर्फ 2 चम्मच तेल में बना नाश्ता

arbi leaf recipe