Kakoda ki Sabji Banane ka Tarika – Spiny Gourd Recipe – ककोड़े की सब्जी बनाने का सबसे सही तरीका – कंटोला की सब्जी कैसे बनती है

Kakora Sabzi
Spread the love

आज मैं वैशाली बना रही हूँ ककोड़ा की सूखी सब्ज़ी | ककोड़ा की सब्जी को कई नामों से जाना जाता है, जैसे: काकोरा, कंटोला, वन करेला, मीठा करेला , खेखसा, अगाकारा| इसे इंग्लिश में स्पाइन गार्ड (spiny gourd) कहते हैं|

ककोड़ा में विटामिन बी 12 से लेकर विटामिन डी, कैल्शियम, जिंक, कॉपर और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं, इसमें फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट और कई तरह के खनिज तत्व पाए जाते हैं| यह लो-कैलोरी सब्जी है| ककोड़ा की सब्जी खाने के कई फ़ायदे हैं:
1. वज़न कम होता है
2. कब्ज और अपच जैसी समस्या दूर होती है
3. डायबिटीज़ में फ़ायदेमंद है
4. एनर्जी मिलती है और आलस व सुस्ती दूर होती है

ककोड़ा की सूखी सब्ज़ी बनाने की सामग्री –

ककोड़ा – 1/2 Kg
सरसों तेल – 2 Tbsp
राई – 1/2 Tsp
जीरा – 1/2 Tsp
हींग – 1/2 Tsp
नमक – 1 Tsp
धनिया पाउडर – 1 Tbsp
हल्दी पाउडर – 1/2 Tsp
चिल्ली फ्लेक्स – 1/2 Tsp

ककोड़ा की सूखी सब्ज़ी बनाने की विधि –Spiny Gourd Recipe

ककोड़ा की सूखी सब्ज़ी बनाने के लिए ककोड़े को अच्छी तरह धोकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लेंगे |गैस पर कड़ाही रख दी है अब इसमें दो बड़े चम्मच सरसों का तेल डाल देंगे ओर गर्म होने देंगे | आप जो तेल कहते हैं वो तड़के में डाल सकते हैं | तेल गर्म हो गया है अब इसमें जीरा राई डाल देंगे ओर तड़कने देंगे |Kakoda ki Sabji Banane ka Tarika

अब कड़ाही में कटे हुए ककोड़े डाल देंगे ओर अच्छे से मिला देंगे | अब ढक्क्न ढाँककर सब्जी को पका लेंगे | पहले हम तीन से चार मिनट तक बिना मसालों के सब्ज़ी को पका लेंगे | सब्जी को पकाने के लिए अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं है ढककर पका रहे हैं तो भाप में ही सब्जी आराम से पक जाएगी |ककोड़ा की सब्जी बनाने की विधि

चार से पांच मिनट हो गए हैं ककोड़े की सब्जी को पकते हुए ओर सब्जी पकने लगी है रंग भी सब्जी का बदल रहा हैkantola ki sabji banane ka tarika

तो अब इसमें हींग , नमक, धनिया पाउडर ,हल्दी ओर चिल्ली फ्लैक्स डालकर अच्छे से मिला लेंगे |kantola ki sabji banane ka tarika

सब्जी को ढककर ओर चार से पांच मिनट पका लेंगे ताकि मसालों नमक का स्वाद सब्जी में अच्छे से आ जाये साथ ही सब्जी भी अच्छे से भूनते हुए पक जाये|

kantola ki sabji banane ka tarika

ककोड़ा की सब्जी को पकते हुए आठ से दस मिनट हो गए हैं सब्जी बहुत अच्छे से पक चुकी है , ककोड़ा भी अच्छे से भून गए हैं मसलों का स्वाद भी सब्जी में अच्छे से आ गया है |kantola ki sabji recipe in hindi

गरमागरम सब्जी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है इसके साथ आप रोटी पराठा पूड़ी खा सकते हैं , सूखी सब्जी है तो इसे आप सफर , लंच बॉक्स या टिफिन बॉक्स में ले जा सकते हैं |