अलसी की सूखी चटनी बनाने की विधि | Alsi ki Chutney Recipe in Hindi | Flax Seeds Chutney Powder Recipe

how to make flaxseed dry chutney
Spread the love

अलसी भले ही देखने में छोटी लगती है लेकिन अलसी गुणों की खान है आजकल अलसी खाने का काफी ट्रेंड भी शुरू हो गया है काफी सारे लोग अलसी को भून कर खाने लगे हैं तो आज मैं वैशाली आपके लिए अलसी की सूखी चटपटी चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आई हूँ इस चटनी को आप एकबार बनाकर महीने तक खा सकते हैं | इस चटनी को आप रोटी सब्ज़ी, दाल चावल, ब्रेड के ऊपर लगाकर खाएं या फिर डोसे के साथ खाइए बहुत ही स्वादिष्ट लगती है| मैंने इस चटनी को सूखा ही बनाया है आप चाहे तो इसमें पानी या दही मिलाकर खा सकते हैं |

flaxseed dry chutney

अलसी की सूखी चटनी बनाने की सामग्री – Ingredients for flaxseed Chutney Powder

अलसी – एक कप
जीरा – 1 Tsp
लहुसन – 5-6 कलियाँ
सूखी लाल मिर्च – 2
नमक – 1 Tsp
अमचूर पाउडर – 1 Tbsp

अलसी की सूखी चटनी बनाने की विधि – How to makeFlaxseed Dry Chutney

सबसे पहले अलसी को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भून लेंगे | जब अलसी भुनने लगती है तो चटकने की आवाज आने लगती है तो लगभग चार से पांच मिनट हो गए हैं अलसी भून गयी है इसका रंग भी बदल गया है | अलसी को पूरी से ठंडा होने देंगे फिर इसकी चटनी बनाएंगे |

alsi ki chutney recipe in hindi

अलसी की चटनी बनाने के लिए एक मिक्सर जार ले लिया है इसमें भुनी हुई अलसी , नमक , जीरा , लहुसन , अमचूर पाऊडर और हरी मिर्च को तोड़ कर डाल देंगे ओर चटनी पीस लेंगे |

alsi ki chutney kaise banaen

मैं चटनी को सूखा बना रही हूँ तो इसलिए चटनी को पीसने के लिए पानी या दही नहीं डाल रही हूँ अगर आप चाहे तो इसे पानी या दही डालकर भी पीस सकते हैं |

alsi ki chutney kaise banti hai

अलसी की चटनी पीस गयी है , जीरे लहुसन की बहुत अच्छी खुसबू आ रही है , चटनी को एक एयरटाइट जार में भर कर रख दें | यह चटनी दो से तीन हफ्ते तक खराब नहीं होती है |