घर पर ऐसे बनाएं गुड़ वाली बाजरे की टिक्की | Bajre ki Tikki, Pearl Millet Cookies | Bajra Til Gur Tikki Recipe

Bajra Till Tikki Recipe
Spread the love

आज मैं वैशाली आपके लिए बाजरे की टिक्की रेसिपी लेकर आई हूँ , बाजरे की टिक्की जिसे आप बोल सकते हैं | बाजरे की टिक्की राजस्थान की बहुत ही प्रसिद्ध रेसिपी है सर्दियों के दिनों में इसे बनाकर खाया जाता है |बाजरे की तासीर गर्म होती है तो सर्दी के मौसम में बाजरे का सेवन जरूर करना चाहिए | इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, प्रोटीन और विटामिन, आयरन, जिंक, विटामिन बी3, विटामिन बी6 और विटामिन बी9 और मैग्नीशियम पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं| साथ ही मैंने बाजरे की टिक्की में तिल , गुड़ भी डालें हैं तो यह सभी चीजें सर्दिओं के लिए बहुत फायदेमंद हैं |

बाजरे की टिक्की बनाने की सामग्री

बाजरे का आटा – दो कप
गुड़ – आधा कप
तिल – तीन बड़े चम्मच
पानी – आधा कप
वनस्पति घी – 2 बड़े चम्मच

Bajre ki Tikki

बाजरे की टिक्की बनाने की विधि

बाजरे की टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंधना है तो इसके लिए गुड़ को गर्म पानी में डालकर पिघला लेंगे फिर छान लेंगे ऐसा करने से गुड़ में अगर बारीक़ रेत या कचरा हो वो निकल जाता है |

Pearl Millet Cookies

बाजरे की आटे को एक परात में निकाल लिया है अब इसमें दो बड़े चम्मच वनस्पति घी, तीन बड़े चम्मच तिल डालकर मिला लेंगे | अब इसमें गुड़ वाला पानी डालकर आटा गूँथ लेंगे | आटे को 8-10 मिनिट के लिए ढककर रख देंगे |

Bajre ki Cookies

बाजरे की टिक्की बनाने के लिए थोड़ा आटा लेंगे ओर दोनों हाथों की मदद से टिक्की बना लेंगे आप ऊपर दिए यूट्यूब वीडियो में तरीका देख सकते हैं कि कैसे मैंने टिक्की बनाई है तो चार से पांच बाजरे की टिक्कीयां बना ली हैं अब इन्हें फ्राई करेंगे ||

Bajra Til Gur Tikki kese bnayen

बाजरे की टिक्की को फ्राई करने के लिए मैंने वनस्पति घी लिया है आप जो तेल घी तलने के लिए प्रयोग करते हैं वो ले सकते हैं | घी गर्म हो गया है अब इसमें बाजरे की टिक्कीयां डाल देंगे ओर कम से मध्यम आंच पर पलट पलट कर फ्राई कर लेंगे जब तक बाजरे की टिक्की का रंग हल्का ब्राउन सा ना आ जाए |

Bajra Tikki kese bnayen

तो गरमागरम बाजरे की टिक्कीयां तैयार हो गयी हैं आप इन्हें ठंडा होने पर एयरटाइट जार में भरकर रख दें ओर पूरी सर्दियाँ इनको खाने का मजा लें |

bajra sweet tikki