महीनों तक आंवले को स्टोर करने का तरीका | How to Preserve Amla for Months | How to Store Amla for Long Time

How to Preserve Amla for Months
Spread the love

आंवले का मौसम शुरू हो गया है बाजार या सब्जी मार्किट में आंवले मिलने लगे हैं तो हम सभी आंवले तो खरीद कर खाने के लिए लाते हैं लेकिन बहुत जल्दी से आंवले खराब होने शुरू हो जाते हैं तो आज मैं इस वीडियो में आंवले को महीनों तक स्टोर करने का आसान तरीका आपको बता रही हूँ जिससे आंवले महीनों तक खराब नहीं होंगे ओर स्वाद भी ताजे आंवले जैसा ही मिलेगा |

आंवले को महीनों तक स्टोर करने की सामग्री

आंवला – 250gm
नमक – एक चम्मच
पानी – एक कप

आंवले को महीनों तक स्टोर करने का तरीकाhow to store amla

आंवले को अच्छे से धोकर टुकड़ों में काट लेंगे और गुठली अलग कर देंगे |how to preserve gooseberry at home

पानी को एक बर्तन में डालकर उबाल लेंगे ओर इसे पूरी तरह से ठंडा होने देंगे |how to store amla for long time in fridge

एक जार लेंगे इसमें नमक डाल देंगे साथ जो पानी उबला था वो भी ठंडा हो गया है वो डालकर चम्मच की मदद से नामक को घोल देंगे |how to preserve raw amla for long time

अब जार में कटे हुए आंवले डाल देंगे ध्यान रखे पानी आंवलों के ऊपर होना चाहिए |

How to Preserve Amla for Long Time

जार का ढक्क्न लगकर फ्रिज में रख दें महीनो तक आंवले खराब नहीं होंगे |

How To Store Amla