साबूदाना वड़ा बनाने का तरीका | साबूदाना वड़ा बनाने की विधि | साबूदाना वड़ा कैसे बनाया जाता है | How to Make Sabudana Vada Recipe

sabudana vada banane recipe
Spread the love

साबूदाना वड़ा एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन स्नैक रेसिपी है| आपका जब भी कोई व्रत उपवास हो जैसे नवरात्री व्रत, शिवरात्रि व्रत, जन्माष्टमी व्रत, गणेश चतुर्थी व्रत , एकादशी व्रत और पूर्णिमा व्रत तो आप ये साबूदाना वड़ा बनाकर खा सकते हैं | इसे भीगे हुए साबूदाना, मसले हुए आलू, भुनी हुई मूंगफली, मसालों के साथ बनाया जाता है| इसे कुरकुरा और सुनहरा होने तक डीप फ्राई किया जाता है | साबूदाना वड़ा को आप हरी चटनी या दही के साथ खा सकते हैं |

साबूदाना वड़ा बनाने की सामग्री – Sabudana Vada Recipe Ingredients

साबूदाना – 1 Cup
उबले आलू – 2
मूंगफली – 1/2 Cup
काली मिर्च- 1 Tsp
जीरा – 1 Tsp
हरी मिर्च – 2
अदरक – 1/2″
सेंधा नमक – 1 Tsp
फ्राई करने के लिए तेल – 1 Cup

साबूदाना वड़ा बनाने की विधि – Sabudana Vada Recipe

Sabudana vada Recipe

साबूदाना वड़ा बनाने के लिए साबूदाना को दो से तीन बार अच्छे से धो लें फिर इसे रातभर या तीन से चार घंटे के लिए भिगोकर रख दें | जैसे एक कप साबूदाना लिया है तो एक ही पानी डालकर साबूदाना को भिगो दें |

sabudana vada recipe

साबूदाना अच्छे से भीग गया है ओर फूल भी गया है तो अब इसमें दरदरी कुटी हुई मूंगफली (भुनी हुई ) डाल देंगे, साथ ही थोड़ी सी दरदरी कुटी काली मिर्च, बारीक़ कटा हुआ अदरक, बारीक़ कटी हरी मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिला देंगे |

sabudana vada in hindi

साबूदाना में सारी चीजें अच्छे से मिल गई हैं तो अब इसमें उबले हुए आलू मिला देंगे , एक गाढ़ा सा मिश्रण तैयार करना है तो आलू आप अपने हिसाब से डाल सकते हैं मैंने दो उबले आलू डालें हैं | साबूदाना वड़ा बनाने का मिश्रण तैयार हो गया हैं |

sabudana vada kaise banate hain

साबूदाना वड़ा बनाने के लिए थोड़ा सा मिश्रण ले लेंगे हाथ में थोड़ा सा तेल लगा लेंगे जिससे मिश्रण हाथों में चिपकेगा नहीं , हथेली से थोड़ा चपटा करें और बीच में ऊँगली से एक गोल छेद कर दें तो वड़ा तैयार हो गया है इसी तरह से तीन से चार वड़े बना लेंगे फिर फ्राई करेंगे |

sabudana vada banane ki recipe

साबूदाना वड़े फ्राई करने के लिए तेल रख दिया है अब इसमें साबूदाना वड़े फ्राई करने के लिए डाल देंगे , जितने तेल में वड़े आ जाएँ उतने ही फ्राई करने के लिए डालें |

sabudana vada banane ki recipe bataiye

गैस की आंच धीमी ही रखें तभी साबूदाना वड़े अच्छे से कुरकरे फ्राई होते हैं | साबूदाना वड़े पलट- पलट कर दोनों तरफ से फ्राई कर लें |तो चार से पांच मिनट में साबूदाना वड़े अच्छे फ्राई हो जाते हैं |

sabudana vada banane ka tarika

तो गरमा गरम साबूदाना वड़े खाने के लिए तैयार हैं इन्हे आप हरी चटनी या दही के साथ खा सकते हैं ऐसे भी खाने में टेस्टी लगते हैं तो मैं आशा करती हूँ आपको मेरी यह साबूदाना वड़ा बनाने की रेसिपी पसंद आई होगी |

sabudana vada banane ki vidhi bataiye

व्रत उपवास में तो आप साबूदाना वड़ा बनाकर खा ही सकते हैं ऐसे भी स्नैक्स की रूप में भी साबूदाना वड़ा बनाकर खा सकते हैं |

sabudana vada banane ki tarkeeb