भुने चने और सूखे नारियल की चटनी बनाने की विधि – घर पर बनी नारियल की चटनी रेसिपी – इडली डोसा के साथ खाने के लिए चटनी – Bune Chane Nariyal ki Chatni Banane ki Vidhi

bhune chne nariyal ki chatni banane ki vidhi
Spread the love

आज मैं भुने चने और सूखे नारियल से बना रही हूँ इडली, डोसा, वड़ा के साथ खाने वाली चटनी | यह चटनी बिल्कुल रेस्टोरेंट, होटल में मिलने वाली इडली की चटनी जैसी ही बनी है | इस चटनी में मैंने ऊपर से राई, कढ़ी पत्ता और हींग का तड़का लगाया है जिससे इस चटनी का स्वाद दोगुना बढ़ गया है |नारियल की चटनी में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पेट गैस, पेट दर्द, पाचन से राहत दिलाने में मदद कर सकती है| इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है, जो वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है |

भुने चने और सूखे नारियल की चटनी बनाने की सामग्री

सूखा नारियल – 1/2 Cup
भुने चने – 1/2 Cup
दही – 2 Tbsp
नमक – 1/2 Tsp
हरी मिर्च – 2 
अदरक – 1/2″ piece 

Coconut Chutney Recipe In Hindi

चटनी के तड़के की सामग्री

तेल – 1 Tbsp
राई दाना – 1/2 Tsp
कढ़ी पत्ता – 8-10
हींग – 2 Pinch
सूखी लाल मिर्च साबूत – 2

भुने चने और सूखे नारियल की चटनी बनाने की विधि –

सूखे नारियल को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लिया है अब मिक्सर जार लेंगे इसमें नारियल के टुकड़े , भुने चने , अदरक का तड़का , नमक , हरी मिर्च डाल देंगे ओर चटनी को सूखा ही पीस लेंगे ऐसा करने से चटनी अच्छे से पीस जाती है |
Coconut Chutney

आप विडिओ में देख सकते हैं कि कितने अच्छे से चटनी का पाउडर जैसा बन गया है तो अब चटनी में थोड़ा सा दही ओर पानी डालकर चटनी पीस लेंगे |nariyal ki chatni kaise banate hain

चटनी पीस गयी है इसे एक कटोरी में निकाल लेंगे और तड़का लगाएंगे | अगर आपको थोड़ी पतली रखनी है तो ओर पानी या दही डाल दें |

nariyal ki chutney recipe

तड़का लगाने के लिए तड़का पैन में तेल गर्म कर लेंगे | तेल गर्म हो गया है अब इसमें राई दाना डाल देंगे ओर भून लेंगे |

nariyal ki chutney recipe

राई दाना अच्छे से क्रैकल हो गया है अब इसमें सूखी लाल मिर्च , कढ़ी पत्ता डाल देंगे ओर भून लेंगे | तो तड़का तैयार है तो सबसे आखिर में हींग डाल देंगे ओर तड़के को चटनी के ऊपर डाल देंगे |

नारियल की चटनी बनाने की रेसिपी

तो भुने चने और सूखे नारियल की चटनी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है इसे आप इडली, डोसा , वड़ा या फिर रोटी सब्ज़ी के साथ भी खा सकते हैं बहुत ही टेस्टी चटनी लगती है |

bhune chne nariyal ki chatni banane ki vidhi