आंवला की चटपटी बड़ियां बनाने की विधि – Amla Pachak Recipe – घर पर आंवला कैंडी कैसे बनाएं

Amla Pachak Recipe
Spread the love

आज मैं वैशाली आंवले के चटपटी बड़ियां बना रही हूँ जिसे आप Amla Pachak ,आंवला कैंडी या आंवला टॉफी भी बोल सकते हैं | आंवले सालभर तो मिलते नहीं तो जब आंवले का मौसम होता है तो हम सभी आंवले का अचार , आंवले का मुरब्बा बना लेते हैं तो इसी तरह आंवले की बड़ियां मैंने बनाई हैं जो सालभर तक चलती हैं ओर खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं | आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है| इसे खाने से आपका इम्‍युन सिस्‍टम मजबूत होता है| ये शरीर से विषैले तत्‍वों को बाहर निकालता है और बैक्‍टीरिया से लड़ने की ताकत प्रदान करता है| अगर आपका पेट खराब रहता है, तो आंवले का सेवन आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है |

आंवले के चटपटी बड़ियां बनाने की सामग्री

आंवले – 500gm
जीरा – 1/2 tsp
हींग – 1/4 tsp
काला नमक – 1/2 tsp
नमक – 1/2 tsp
सोंठ पाउडर – 1/2 tsp
अजवाइन – 1/2 tsp
काली मिर्च- 1/2 tsp

आंवला की चटपटी बड़ियां बनाने की विधि

आंवले की बड़ियाँ या आंवला पाचक बनाने के लिए आंवला उबाल लेंगे |आंवले के बीज निकाल कर आंवले को मैशर से अच्छे से पेस्ट बना देंगे आप चाहे तो मिक्सर ग्राइंडर में भी यह काम कर सकते हैं |

उबले आंवले का अच्छा पेस्ट बना गया हैं अब इसमें मसाले मिक्स करेंगे जिससे यह आंवले की बड़ियाँ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगेगीं | सबसे पहले काली मिर्च पाउडर , भुना जीरा पाउडर , अजबाइन , सोंठ पाउडर , हींग , काला नमक और सेंधा नमक स्वादनुसार डालकर अच्छे से सभी चीजों को मिक्स कर देंगे |

तो आंवला की चटपटी बड़ियां बनाने के लिए मिश्रण तैयार हो गया है अब एक प्लेट लेंगे इसमें छोटी छोटी बड़ियां बना देंगे फिर प्लेट को हम धूप में रख देंगे | तो अगर धूप अच्छी तेज है तो तीन से चार दिन में सूख जाएँगी |

तो तीन से चार दिन की धूप में बड़ियां अच्छे से सूख गयी है तो अब इन्हे मैं एक एयरटाइट जार में रख दूंगी | तो इस तरह से हम यह आंवला बड़ियां बना सकते हैं |

आंवला की चटपटी बड़ियां बनाने की विधि – Amla Pachak Recipe – घर पर आंवला कैंडी कैसे बनाएं